Header Ads

ad728
  • New Updates

    Variables


    Variables

    पुरे Program के दौरान कुछ Memory Location ऐसी होती है , जिन पर Stored मान विभन्न प्रकार कि Calculations के दौरान बार – बार बदलते रहते है | इस प्रकार की Memory Location से Associated Identifiers को Variables कहा जाता है |

    किसी भी Variable को Define करने के लिए हमें उपयोक्त नाम के साथ केवल $ Symbol का प्रयोग करना होता है | उदाहरण के लिए किसी भी Employee की Salary को Store करने के लिए हम निम्नानुसार Salary नाम का एक Variable Identifier Create कर सकते है |

    $salary ;

    चुंकि किसी भी Company में बहुत सारे Employees हो सकते है और Employees की Salary समय – समय पर Increment होकर बदलती रहेती है , इसलिए उपरोक्त Code द्वारा Define किया गया $salary नाम का Identifier एक Variable Identifier है |

    PHP में Variable Identifiers Case Sensitive होते हैं इसलिए यदि हम उपरोक्त Statement द्वारा $salary Variable Declare  करते है ,  तो फिर हम इस Variable से Associated Memory Location पर Stored Values यानी Data को $SALARY Identifier name द्वारा Refer नहीं कर सकते , बल्कि हमें $salary नाम का ही Specify करना होगा , तभी हम उपरोक्त Variable Identifier की Value को Access Manipulate कर सकते है |

    उपरोक्त तरीके से ही हम और भी प्रकार के Variable Identifiers Create कर सकते है | जैसे

    $firstName;

    $lastName;

    $dob;

    $salary;

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728