PHP – History and Introduction
PHP – History and
Introduction
PHP को Rasmus
Lerdorf नाम के Canada निवासी Programmer
ने विकसित किया था | वास्तव
में Rasmus
ने सबसे पहले Perl Script का एक समूह Create
किया और उस Perl Scripts के समूह को “Personal
Home Page Tools” (PHP Tools) नाम दिया था |
इस समूह को Rasmus
ने अपने Personal Homepage को Maintain
करने के लिए Develop किया था |
ये
Scripts
Rasmus के Resume व Web Pages को Display व Maintain करने के
लिए Develop किया था |
जबकि
Rasmus
ने PHP की Public Announcing 8 June ,
1995 को किया |
बाद में Rasmus
ने इस Scripts को CGI Binaries के रूप में “C” Programming Language में लिखा ,
ताकि इन Scripts द्वारा वे HTML Forms व
Database के साथ Communication कर सकें
और इसी Script के समूह को “Personal Home Page/ Forms
Interpreter “ या PHP /FI नाम दिया |
इन
Scripts
का प्रयोग करके आसानी से Simple Dynamic Applications बनाए जा सकते थे | इसी
PHP
/FI के First Version को Rasmus ने 8 June 1995 को Publicly Announce किया था |
इस Release
में वे सभी Basic Functionalities थी , जो आज
के PHP में है |
इसमें
Perl
की तरह Variables थे तथा Form Handling
की सुविधा व Embedded HTML की सुविधा थी इसके Syntax
पूरी तरह से Perl Language की तरह थे |
PHP/FI
के पहले दो Version को Resmus ने स्वंय ही Develop किया था , लेकिन तीसरे Version को Develop करने के लिए पूरी एक Team ने काम किया था |
फलस्वरूप
इस Scripting
Language का नाम बदल कर Hypertext
Pre – Processor “ रखा गया जिसका Short Form PHP है |
PHP के
पाचवें Version तक PHP बिलकुल भी Stable
नहीं था , लेकिन पाचवें Version के आने के बाद
आज सबसे ज्यादा Website Based है |
No comments