Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Conditional Statement

Muscle+Inc.+%25282%2529

.com/img/a/

Conditional Statement

प्रोग्राम में कोई जगह पर किसी Condition के आधार पर Control के सामान्य प्रवाह को छोड़ कर किसी भिन्न Point से Statement का Execution करना पड़ता है | इस प्रकार के चयनात्मक Execution के लिए प्रयुक्त Statements को Conditional Statements या Branching Statements कहा जाता है |

यानी जब किसी समस्या के किसी शर्त के अनुसार दो या दो से अधिक परिणाम संभावित होते हैं , तब किसी निश्चित परिणाम पर पहुचने के लिए प्रोग्राम को अपना  Normal Flow चोर कर किसी भिन्न बिंदु से Program को Execute करना पड़ता है |

इस प्रक्रिया को प्रोग्राम की Branching होना कहते है और goto Statement बिना Condition का एक ऐसा Control Statement है , जिसे हम Looping Branching दोनों रूपों में प्रयोग कर सकते हैं |

“C” Language में मुख्यतया चार Conditional Control Statements है , जिन्हें निम्न चित्र द्वारा दर्शाया गया है

.com/img/a/


 

No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad