Conditional Statement
Conditional Statement
प्रोग्राम में
कोई जगह पर किसी Condition के आधार पर Control
के सामान्य प्रवाह को छोड़ कर किसी भिन्न Point से Statement का Execution करना
पड़ता है | इस प्रकार के
चयनात्मक Execution के लिए प्रयुक्त Statements
को Conditional Statements या Branching
Statements कहा जाता है |
यानी जब किसी
समस्या के किसी शर्त के अनुसार दो या दो से अधिक परिणाम संभावित होते हैं , तब
किसी निश्चित परिणाम पर पहुचने के लिए प्रोग्राम को अपना Normal Flow चोर कर किसी भिन्न बिंदु से Program को Execute
करना पड़ता है |
इस प्रक्रिया को
प्रोग्राम की Branching होना कहते है और goto
Statement बिना Condition का एक ऐसा Control
Statement है , जिसे हम Looping व Branching
दोनों रूपों में प्रयोग कर सकते हैं |
“C” Language में मुख्यतया चार Conditional Control Statements है
, जिन्हें निम्न चित्र द्वारा दर्शाया गया है |
No comments