Sequential Statements
Sequential Statements
जिन Statements
का Execution होने के बाद क्रम से अगली पंक्ति
में लिखे Statements का Execution होता
है , Sequential Statement कहलाते है |
अभी
तक हमने जितने भी Programs बनाए हैं , उन सभी
में केवल Sequential Statements का ही प्रयोग किया है |
जब कोई Program
क्रम से लिखे गए Statements का Execution
उसी क्रम में करता है , तो इसे Control का Normal
Flow कहा जाता है , क्योंकि इस प्रकार के Execution में Program Control का Flow एक
क्रम में चलता रहता है , और Program Control को किसी
अन्य Point पर जाने
की जरुरत नहीं पड़ती है | Sequential
Statements हर main() Function में होते हैं
और किसी भी प्रोग्राम में ये जरुर होते हैं |
No comments