Register Storage Class
Register Storage Class
हम जिन Variables
को Register Storage Class में रखते हैं , उन Variables
में Store मान Memory में
Store ना हो कर C.P.U Register में Store
होते हैं | C.P.U
Register में Store होने वाले Variable
की Access Rate या Access गति Memory की तुलना में बहुत अधिक होती है |
ये
केवल Local
Variable के साथ ही प्रयोग होते हैं और किसी भी प्रोग्राम में अधिक
होती है | ये केवल Local
Variable के साथ ही प्रयोग होते हैं और किसी भी प्रोग्राम में Register
Variable की संख्या 14 से अधिक नहीं हो सकती
है |
यदि हम 14
से अधिक Variable को Register प्रकार का Declare करते हैं तो Program
Control स्वयं ही पिछले Variable को auto
प्रकार के Variables में Convert कर देता है | यानी
यदि हम किसी प्रोग्राम में 15 Variable को Register
प्रकार का Declare करेंगे तो सबसे पहला Variable
auto प्रकार में Convert हो जाएगा |
क्योंकि जैसे –
जैसे हम नए – नए Variables Register प्रकार के Declare करते जाते हैं , हमारे पुराने Variables
auto प्रकार के होते जाते हैं |
किसी
Variable
को Register प्रकार का Declare करने के लिए हम register Keyword निम्नानुसार प्रयोग
कर सकते हैं |
register int num;
No comments