Setup Java SDK
Setup Java SDK
Android Applications वास्तव में Java Applications ही होते है , जिन्हें Java
Programming Language आधारित Source Code के
माध्यम से Define किया जाता है और फिर Android
Platform आधारित Compiler के माध्यम से Dalvik
Bytecode के रूप में Compile करके एक .apk
file की तरह Android Package Create कर लिया
जाता है , जो की Android Platform पर Run होने वाला Executable होता है |
इसलिए Android
Application Develop करते समय सबसे पहले Step के
रूप में हमें हमारे Computer System पर Java SDK को Install व Setup करना होता है , ताकि हम हमारे Android
Application के लिए Java Classes Create कर
सकें जिन्हें Android Platform द्वारा .apk Package
File के रूप में Dalvik Bytecode में Compile
करने के लिए Use किया जा सके |
चुंकि Java
SDK , Oracle Company द्वारा Free Provide किया
जाता है | इसलिए सबसे पहले Oracle
की Website से Java SE Development Kit
(JDK) के Latest Version को Download करके अपने Computer System पर Install करना होता है |
यहां ये बात
ध्यान रखना जरुरी है की हमें पूरा Java SDK Install करना होता है केवल JRE नहीं , क्यूंकि Android
Application , Java Compiler (javaC) व Core Classes का प्रयोग करते हुए ही Android Applications को Dalvik
Bytecode में Compile करता है |
अपने Computer
पर Installed Operating System (Widows
, Linux , MacOs , etc..) व
Operating System के Architecture (32Bit , 64bit
etc) के आधार पर Appropriate Java Version को Download
करने के बाद उसे Install करना होता है , जिसे Install
करने से सम्बंधित Detailed Information को इसी
Oracle की Website से प्राप्त किया जा
सकता है |
चुंकि Android
Application पूरी तरह से Java Source Codes पर
आधारित होते है , इसलिए Android Application तभी Develop
किया जा सकता है , जबकि आपको Java Programming का अच्छा ज्ञान हो | इसलिए
यदि आपको Java Programming का ठीक – ठीक ज्ञान न
हो तो बेहतर यही होगा की आप पहले Java की Basic
Programming सीखें |
हालांकि आपको कम
से कम निम्न Java Concepts का Basic ज्ञान होना जरुरी होता है , तबी आप एक Android Application Develop
कर सकते है |
No comments